कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- अडानी पर सवाल एक बार नहीं हजार बार पूछेंगे...
(रणभेरी): कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। उन्होने कहा कि इस यात्रा के दौरान मुझे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला। भारत जोड़ो यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा है, "मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 KM चल लूंगा, लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि सदन में जब मैंने पीएम मोदी के करीबी अडानी की बात कही, उनकी मोदी के साथ तस्वीर दिखाई और पूछा कि कैसे वह इतने अमीर बन गए। इस तरह की नीति बनाई गई कि देश विदेश हर जगह उन्हें फायदा होने लगा। सदन में मैंने अडानी का नाम लिया तो पूरी सरकार और इसके मंत्री उनके बचाव में उतर आए, पूरी भाजपा आखिर क्यों उनके समर्थन में उतर आई।
राहुल ने कहा कि केरल ने आपने वो बोट रेस देखी होगी, उस समय जब मैं नाव में बैठा था तो मेरे पैर में भयंकर दर्द था। मैं उस फोटो में मुस्कुरा रहा हूं, लेकिन मेरे दिल के अंदर रोना आ रहा था, इतना दर्द था। आप मेरे परिवार हो तो मैं कह सकता हूं आपसे, सुबह उठता था तो सोचता था कि कैसे चला जाए, फिर सोचता था कि 25 किलोमीटर नहीं 3500 किलोमीटर चलना है,कैसे चलूंगा। जब कंटेनर से उतरता था, चलना शुरू करता था, लोगों से मिलता तो पहले 10-15 दिन में, जिसको आप अहंकार कह सकते हो, घमंड कह सकते हो, सारा गायब हो गया। एक दिन हम सुबह चल रहे थे, साइड में एक महिला भीड़ में खड़ी थी, जैसे ही मैंने उसे देखा, मैंने बुलाया, मेरे पास आई मैंने हाथ पकड़ा, मुझे पता चल गया कि कुछ ना कुछ गलत है। जैसे मैं प्रियंका का हाथ पकड़ता हूं, वैसे ही मैंने उसका हाथ पकड़ा। जो प्यार मैं अपनी बहन को देता हूं, वही मैं उसे दे रहा था। उसने मेरा हाथ पकड़ा और कहा भइया मैं आपसे मिलने आई हूं, मेरा पति मुझे मार रहा है, मैं घर से भागी हूं, आपसे मिलने। पुलिस को मत बुलाइए मैं, वापस जा रही हूं पिटने, मैं आपको यहां बताने आई हूं।