रामनगर में राजकीय बाल गृह से दो बालक फरार, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 रामनगर में राजकीय बाल गृह से दो बालक फरार, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक)  के कर्मचारियों को चकमा देकर महीने भर के अंदर दूसरी बार दो बालक फरार हो गए। बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने निगरानी के लिए तैनात कर्मचारी संजीव कुमार और सोनू प्रजापति के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बालगृह ने फरार हुए दोनों बालक की खोजबीन में पुलिस से मदद मांगी है। बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के जमुई जिला निवासी 12 वर्षीय बालक को बीते 22 अप्रैल को बाल गृह में लाया गया था। इसके अलावा कुशीनगर निवासी 14 वर्षीय बालक को बीते 29 मार्च को बाल गृह में लाया गया था। मंगलवार को बाल गृह के कर्मचारी रामलाल कन्नौजिया ने सूचना दी कि दोनों बालक संस्था से फरार हो गए हैं। सूचना के आधार पर दोनों बालकों की खोजबीन शुरू कराई गई, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लगा। दोनों बालकों की देखरेख और निगरानी की जिम्मेदारी बाल गृह के कर्मचारी संजीव कुमार और सोनू प्रजापति की थी। इस संबंध में रामनगर इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाल गृह के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा और दोनों बालकों की गुमशुदगी दर्ज की गई है। दोनों बालकों की खोजबीन कराई जा रही है।