वाराणसी में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के नेई- नथईपुर मार्ग पर स्थित लछिरामपुर में लगी बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई। मंगलवार सुबह प्रतिमा टूटी देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। घटना को बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया। ग्रामीण ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने तक नारेबाजी करते रहे, आश्वासन देकर पुलिस ने सभी को शांत कराया। हालांकि अभी तक प्रतिमा तोड़ने वालों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके बाद प्रधान से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्रतिमा टूटने को लेकर संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की।