वाराणसी में उमस और गर्मी का दौरा, अगले सप्ताह भर में मानसून देगा दस्तक
वाराणसी (रणभेरी): पूर्वांचल समेत वाराणसी में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के साथ ही उमस का दौर भी खूब हो रहा है। जल्द ही उत्तर भारत में भी मौसम का रुख भी बदलने वाला है। आने वाले कुछ घंटों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का रुख हो सकता है। इस लिहाज से मौसम विभाग ने पूर्व में ही अंदेशा जाहिर किया है। जबकि, आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का असर बना रह सकता है।
पूर्वांचल में मौसम विभाग ने अब हीट वेव का संकेत दिया है, इसी के साथ ही मौसम का रुख लगातार चुनौती की ओर हो चला है। माना जा रहा है कि हीट वेव के बाद मौसम का रुख बदल सकता है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह वातावरण का रुख सामान्य रहने का अनुमान जाहिर किया है। जबकि बारिश का संकेत इस पूरे सप्ताह नहीं है। माना जा रहा है कि सप्ताह भर में मानसून पूर्वांचल की चौखट पर दस्तक दे देगा। इसके अलावा पूर्वांचल में सप्ताह भर तक प्री मानसूनी सक्रियता का रुख रहा तो बूंदाबांदी और अंधड़ का दौर भी रह सकता है।