चाइनीज मंझे की चपेट में आया युवक, लगे 12 टाके

चाइनीज मंझे की चपेट में आया युवक, लगे 12 टाके

वाराणसी (रणभेरी): महानगर उद्योग व्यापार समिति ने रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज मंझे को जल्द से जल्द रोकने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर गुहार लगाई। बीती रात महानगर उद्योग व्यापार समिति के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के बड़े पुत्र शाम को चौकाधाट ओवर ब्रिज से आ रहे थे, तभी अचानक चाइनीस मंझा उनके मुंह पर आ गया और एक साइड से उनका मुंह कट गया।

वह घायल हो गए उनको तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके मुंह पर 12 से 15 टांके लगाए गए। मुंह का एक साइड से लगभग चाइनीस मंझे से पूरी तरह से कट चुका था। खबर सुनते ही महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने शासन और प्रशासन से मांग किया कि चाइनीस मंझे के ऊपर जल्द से जल्द नकेल कसे और जो बेच रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रमुख रूप से संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, रजनीश कनौजिया आदि थे।