शपथ लेने के बाद नगर आयुक्त ने मेयर को भेंट की चांदी की गदा

शपथ लेने के बाद नगर आयुक्त ने मेयर को भेंट की चांदी की गदा

वाराणसी (रणभेरी): नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने जब शपथ ली तो परंपरा के अनुसार नगर आयुक्त ने उन्हें चांदी की गदा भेंट की गई। फिर गदा को टेबल पर रखा। शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने शनिवार को नगर निगम में अवकाश की घोषणा कर दी। इसके साथ हर हर महादेव के जयघोष से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गूंज उठा। शपथ ग्रहण में भाजपा पार्षद अलग रंग में दिखे। सब केसरिया साफा और कुर्ता पहनकर आए। इसी वेशभूषा में शपथ भी ली। उधर, कांग्रेस के पार्षद सफेद शर्ट और काला पैंट पहनकर आए। मुस्लिम महिलाओं ने बुर्के में शपथ ली। सपा पार्षदों ने लाल टोपी पहनकर शपथ ली।

कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी रहे अनिल कुमार श्रीवास्तव व मेयर अशोक कुमार तिवारी को आमना-सामना हुआ तो दलीय मर्यादा टूट गई। मेयर ने कांग्रेस नेता के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। कांग्रेस नेता ने भी गर्मजोशी से अशोक को गले लगाया आरैर बधाई दी। मंच पर बैठे उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा आए हैं। किसी ने बताया कि नहीं। अब वे एमएलसी भी हैं। विधान परिषद की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ गए हैं।