बदायूं में भीषण सड़क हादसा: खंती में पलटी बस, एक महिला की मौत, 12 यात्री घायल

बदायूं में भीषण सड़क हादसा: खंती में पलटी बस, एक महिला की मौत, 12 यात्री घायल

(रणभेरी): बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दातागंज से बदायूं जा रही एक तेज़ रफ्तार निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बस में सवार यात्री पानी में फंस गए और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार रही। फिलहाल मृतका की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।