पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी की मौत, बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी की मौत,  बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी । तेज रफ्तार कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से तालाब में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार चंडीगढ़ से अमेठी जा रहा था। अचानक सामने ट्रक आ गया। इससे कार बेकाबू होकर पलटी 20 फिट गहरे सूखे तालाब में जा गिरी। कार सवार छिटककर दूर जा गिरे। कार बुरी तरह से पिचक गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी थी। दो लोग कार में फंसे हुए थे। ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों का कार निकाला। एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया। हादसा सुबह 11 बजे हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रौनी गांव के पास हुआ। अमेठी जिले के जगदीशपुर के रहने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी अंजू सिंह, बेटे आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह के साथ चंडीगढ़ से जगदीशपुर जा रहे थे। कार बेटा आयुष चला रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर रौनी गांव के पास अचानक एक ट्रक सामने आ गया। आयुष ने तेजी से ब्रेक लगाया, इससे कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस- वे के किनारे लगभग 20 फिट गहरे सूखे तालाब में गिर पड़ी।

राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो जितेंद्र और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आयुष और उनकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भिजवाया। वहां से दोनों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए।