मालवीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 24 टीमों का चयन
वाराणसी(रणभेरी)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के शताब्दी वर्ष समारोह के एक भाग के रूप में, विधि संकाय ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और सिरिल अमरचंद मंगलदास के सहयोग से 8-10 मार्च, 2024 तक 11वीं महामना मालवीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2024 का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता प्रतियोगिता की थीम 'प्रतिस्पर्धा कानून और पेटेंट कानून की परस्पर क्रिया' थी और इसमें भारत के 52 विभिन्न विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। कड़े मूल्यांकन के बाद 52 टीमों में से 24 टीमों का चयन किया गया। उद्घाटन समारोह 8 मार्च, 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें न्यायाधीश दिनेश पाठक, वर्तमान न्यायाधीश, प्रयागराज उच्च न्यायालय, और प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, बी.एच.यू., प्रोफेसर सी.पी. उपाध्याय, प्रमुख और डीन, विधि संकाय, बी.एच.यू. और प्रो. डी.के. मिश्रा, प्रोफेसर, विधि संकाय, बी.एच.यू. ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति रही। क्वालीफाइंग टीमों ने कार्यक्रम के मौखिक राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित किया गया था। दो दिनों की प्रतियोगिता के बाद हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर और डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल राउंड के निर्णायक मंडली मे माननीय डॉ. न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान, (पूर्व न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय), संजय कुमार पांडे, सलाहकार (कानून) (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) और विजय प्रताप सिंह चौहान, (सिरिल अमरचंद मंगलदास) ने किया।