बिग बॉस 19 में पहले ही दिन हाई-वोल्टेज ड्रामा, तान्या-अशनूर में तकरार और कुनिका पर भड़के बशीर अली

(रणभेरी): बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है। शो को शुरू हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है और कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मत्तल अशनूर कौर को बदतमीज कहती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, यह वीडियो जियो हॉटस्टार रियलटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में तान्या मत्तल काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं और कहती हैं, अशनूर बहुत ही बदतमीज लड़की है। बिना बात के मुझसे भिड़ रही है। पंगे क्यों ले रही है? वो मुझसे दस साल छोटी है। अभी मैं आ जाऊंगी फॉर्म में।
इस दौरान वहां मौजूद आवेज दरबार तान्या को शांत करते हुए कहते हैं, वो ऐसी नहीं है। बस जब हम आपस में बात कर रहे थे... लेकिन तान्या उनकी बात काटते हुए कहती हैं, वो बहुत घमंड में मुझसे बात कर रही है। उसे सोचना चाहिए कि अगर कोई आपकी मदद कर रहा है, आपका काम कर रहा है, तो आपको उसके प्रति आभार जताना चाहिए। लेकिन उसमें यह भावना है ही नहीं।
तान्या आगे कहती हैं, मैंने बस इतना ही कहा कि मैंने तुम्हारा सारा काम किया है, तो कम से कम मुझे ये तो बता दो कि मेरा काम कौन करेगा? कोई तुम्हें सोते हुए नहीं जगा रहा, तुम्हारा काम कर रहा है, तो कम से कम थैंक यू तो बोलो। लेकिन वो एटीट्यूड दिखा रही है। हालांकि, इस वीडियो में अशनूर कौर कोई भी रिएक्शन देती हुई नजर नहीं आ रही हैं।
कुनिका पर चिल्लाए बशीर
दूसरी ओर बिग बॉस के घर में लाइट्स ऑफ होने के बाद बेड पर बैठीं कुनिका सदानंद और बशीर अली के बीच कहासुनी हो गई। इससे पहले किचन एरिया में बशीर ने ऑमलेट को लेकर सवाल किया था कि अगर उन्हें भूख लगी तो खाना कौन बनाएगा। इस पर कुनिका ने तुरंत जवाब दिया, "तुम खुद भी बना सकते हो।" उस वक्त बशीर ने कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में इस बात को लेकर दोनों के बीच टकराव हो गया।
बशीर ने कहा, "कुनिका जी, मैंने तो कभी आपसे कुछ नहीं कहा, यहां तक कि एक ग्लास पानी भी नहीं मांगा।" इसके साथ ही उन्होंने कुनिका पर रूखा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा, "जब तक मैं आपसे बदतमीजी न करूं, आप भी मुझसे ऐसा व्यवहार न करें।" इस पर कुनिका ने कहा, "आप मुझसे बदतमीजी करने की कोशिश भी मत करना।" इसके बाद बशीर और अधिक गुस्से में आ गए और उन पर चिल्लाने लगे।
शो की शुरुआत में ही इन तीखी बहसों ने घर का माहौल गरमा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में तान्या–अशनूर की यह खटास और कुनिका–बशीर का टकराव किस तरह बिग बॉस 19 के गेम को प्रभावित करता है।