अब माइक नहीं बंदूक उठाएगा BTS बैंड का सिंगर, कटवा डाले लहलहाते बाल...
(रणभेरी): दक्षिण कोरिया के मशहूर म्यूजिक बैंड बीटीएस के सिंगर के जिनके लाखों फैंस हैं। इसमें किम सियोक जिन, रेपमोन, सुगा, जे होप, जिमिन और वी, जुंगकुक शामिल हैं। अब ये अब माइक छोड़कर बंदूक उठाने जा रहे हैं।जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जिन ने माइक छोड़कर बंदूक क्यों उठाई? मशहूर म्यूजिक बैंड बीटीएस के सिंगर जिन ने हाल ही में अपना म्यूजिक करियर छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वह सेना में भर्ती होने जा रहे हैं। उन्होंने सेना में जाने के लिए तैयारी भी कर ली है। दरअसल, जिन अब अगले दो साल तक सैनिक के रूप में नजर आएंगे। कोरिया के नियमों के अनुसार, बड़े सेलिब्रिटीज को भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनना पड़ता है, इसलिए सिंगर जिन ने भी बढ़-चढ़कर इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। साथ ही, ट्रेनिंग के लिए अपने लहलहाते बाल भी कटवा दिए, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।बीटीएस म्यूजिक बैंड की पूरी टीम में सिंगर किम सियोक जिन सबसे ज्यादा उम्र के हैं, जिन दिसंबर में पूरे 30 साल के हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना सैनिक अभ्यास शुरू कर दिया है।
दरासल, दक्षिण कोरिया का एक सख्त में कानून है, जिसके मुताबिक वहां के सभी जवान युवाओं को 18 महीने की सैनिक सेवाएं देनी पड़ती है सेना में सेवाएं देने के लिए 18 साल से लेकर 35 साल की आयु निर्धारित की गई है। सिंगर जिन भी इसी कानून के चलते अब सेना में भर्ती होने जा रहे हैं।दक्षिण कोरिया में सामान्य युवाओं को 18 से 28 की उम्र में आर्मी के लिए ट्रेनिंग करनी होती थी, लेकिन कोरिया की संसद ने अब इस कानून में संशोधन कर दिया है। नए नियमों के तहत सेना की ट्रेनिंग के लिए 18 साल से 35 साल की उम्र तय की गई है। बता दें कि यह ट्रेनिंग से सिर्फ कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को ही छूट मिलती है।कोरिया में नियमों के मुताबिक, सेलिब्रिटीज होने के नाते जिन को आर्मी में भर्ती होने के लिए इस ट्रेनिंग से छूट मिल सकती थी, लेकिन उन्होंने नियमों का फायदा उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने 30 साल की उम्र में ही आर्मी में जाने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए सभी जिन की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, बीटीएस म्यूजिक बैंड के सिंगर किम सियोक जिन अपने नए हेयर लुक के लिए भी सुर्खियों में हैं।