चलती नाव पर DJ बजाकर डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने बोट की सीज, 3 नाविकों पर FIR
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में गंगा नदी में 'चलो इश्क लड़ाए' गाने पर डीजे डांस का वीडियो सामने आया है। मणिकर्णिका घाट के सामने शुक्रवार की शाम को गंगा नदी में तीन बजड़े जो आपस में रस्सियों से जुड़े हुए थे और जिन पर लगभग 100 लोग सवार थे। बजड़े पर दो डीजे साउंड एम्प्लीफायर लगाकर तेज आवाज में गाना बजाकर सभी डांस कर रहे थे। नाव पर जुम्मा चुम्मा और आंख मारे सहित कई गाने बज रहे थे। तेज आवाज से लोगों को दिक्कतें हो रही थी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नाविकों की पहचान राकेश सहनी, बाबू, अंकुर, रामविलास के रूप में की है। सभी नाविकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। DCP राम सेवक गौतम ने बताया कि गुरुवार को नाविकों के साथ बैठक कर ऐसा करने से मना किया था। जलयान की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई थी। भारी घटना घटित हो सकती थी। इसलिए जल पुलिस ने पहले बोट को किनारे पर लगवाया। इसके बाद डीजे साउंड को उतरवा कर उसे कब्जे में लिया।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित उनके घर और होटल भिजवा दिया गया है। इसके बाद बजड़े पर मौजूद मालिक और चालक पर कार्रवाई की गई। वहीं, इनके लाइसेंस रद्द कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई।