Varanasi : कुएं में मफलर के फंदे से लटकती मिली छात्र लाश, एक दिन पहले घर से था गायब

Varanasi : कुएं में मफलर के फंदे से लटकती मिली छात्र लाश, एक दिन पहले घर से था गायब

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बीते मंगलवार की दोपहर करीब के बजे युवक अपने मौसा के घर से अचानक गायब हो गया था। आज यानी बुधवार की सुबह उसकी लाश घर से चार सौ मीटर की दूरी पर बगीचे में पर स्थित एक कुएं में मफलर के फंदे से लटकती हुई मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, परिजनों ने घटना को लेकर समाचार दिए जाने तक किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया है। 

स्थानीय भगवानपुर खुटहना गांव निवासी पिता अरविंद कुमार एवं माता ललिता देवी का इकलौता बेटा आर्यन पटेल अपने मौसा के घर रहकर कक्षा नाै में पढ़ता था। मंगलवार की दोपहर में वह घर से निकला और देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो मौसा खोजबीन के बाद इसकी सूचना उसके माता-पिता को दिया। इस पर पिता ने कहा कि कहीं गया होगा, लौट आएगा, लेकिन देर रात वह नहीं आया। सब उसकी खोजबीन करते रहे, कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव के लोग टहलने के लिए बगीचे में गए तो देखा की कुएं की जगत पर लोहे की एक राॅड से बंधा मफलर लटका था। उसी के सहारे किशोर फंदे पर लटका था।

इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग उपस्थित हो गये और उसकी पहचान आर्यन पटेल के रूप में किए। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, मौसा और पिता का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिलहाल, इस घटना की जांच पुलिस कर रही है। मृतक का पिता वाराणसी एयरपोर्ट पर प्राइवेट लोडर का काम करता है।