बढ़ रहा खतरा: देशभर में कोरोना के मंगलवार को 58,000 केस मिले, ओमिक्रॉन मरीज 2 हजार से ज्यादा

बढ़ रहा खतरा: देशभर में कोरोना के मंगलवार को 58,000 केस मिले, ओमिक्रॉन मरीज 2 हजार से ज्यादा

(रणभेरी): देश में बीते 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 37,379 संक्रमित मिले थे। इस तरह पिछले दिन की तुलना में संक्रमण में 55% की बढ़ोतरी देखी गई है। देश में 26 दिसंबर को करीब 6,531 मामले दर्ज हुए थे। यानी, 10 दिन में नए मामलों में 790% की बढ़ोतरी हुई है।देश भर में मंगलवार को15,389 कोरोना मरीज रिकवर हुए। बीते दिन 534 संक्रमितों की मौत हुई।कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4.82 लाख को पार कर गया है। अभी भी 2.14 लाख से ज्यादा संक्रमितों का इलाज जारी है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार को 2,000 पार पहुंच गया। अब तक देश में कुल 2,220 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 272 नए मामले सामने आए। ओमिक्रॉन संक्रमण देश के 24 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।