रोहिंगिया घुसपैठियों को तत्काल भारत से बाहर करे सरकार

रोहिंगिया घुसपैठियों को तत्काल भारत से बाहर करे सरकार

वाराणसी (रणभेरी सं.)। बीएचयू के सिंहद्वार के सामने हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। उन्होंने भारत सरकार से मांग किया कि बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों को भारत से बाहर करने और बांग्लादेश में प्रताड़ित हिन्दुओं को नागरिकता देने की मांग किया। इसके अलावा, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने की भी मांग की जा रही है। हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों और श्री चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें। 

 इसके अलावा, ट्रस्ट ने भारत सरकार से भी यह आवाहन किया है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे और इस के समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाये। राजेश पटेल ने कहा कि यही वक़्त है भारत को बांग्लादेश पर अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहिए। वरना ये पाकिस्तान से भी ज्यादा दर्द देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़िये पूरा देश साथ है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसको लेकर एक विरोध प्रदर्शन भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे बनारस में इसको लेकर जन जागरण शुरू करेंगे। और लोगों को सनातन एकता के प्रति जागरूक करेंगे।