चार घंटे पैदल ट्रैक पर चलने के बाद मालगाड़ी मारी टक्कर, दो श्रमिकों की मौत

चार घंटे पैदल ट्रैक पर चलने के बाद मालगाड़ी मारी टक्कर, दो श्रमिकों की मौत

वाराणसी (रणभेरी): मालगाड़ी की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि ट्रेन नहीं मिलने पर वे पहले चार घंटे तक पैदल चले और इसी बीच जैसे ही वे राजगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों के घर में मातम का माहौल है। दोनों मजदूर सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी ओमप्रकाश (28) व सुनील (26) मजदूरी करने के लिए मिर्जापुर जनपद के चुनार क्षेत्र में गए थे। मंगलवार की रात 11 बजे घर जाने के लिए निकले। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ना मिलने पर दोनों रेलवे लाइन पर पर पैदल चलने लगे।  करीब चार घंटे पैदल चलते-चलते दोनों सेमरी गांव के पास गेटमैन से स्टेशन के बारे में पूछा। गेटमैन ने दोनों को रोका और कहा स्टेशन दूर है। आगे से ट्रेन आ रही है। आगे मत जाओं। गेटमैन ने बताया कि दोनों लोग नशे में थे। चुनार स्टेशन से पैदल आ रहे थे। मना करने पर भी दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। कुछ दूर आगे जाने के बाद पीछे से गई मालगाड़ी से टकराकर घायल हो गए।

मूरी एक्सप्रेस के गार्ड ने लूसा रेलवे स्टेशन मास्टर को दो लोगों के सेमरी के पास घायलाअवस्था में रेलवे लाइन पर पड़े होने की जानकारी दी। तभी किसी राहगीर ने एंबुलेंस को सेमरी रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना में दो लोग घायल होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल पर फोन करने से दोनों की पहचान की। दोनों के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने राजगढ़ सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दोनों की पहचान किया। इसके बाद पुलिस दोनों शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि रेलवे लाइन पर चलने के दौरान ट्रेन से टकराकर दोनों की मौत हो गई। पहचान हाेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।