परिवहन विभाग के मन-बढ़ सिपाहियों ने चंदौली में की छिनैती !

परिवहन विभाग के मन-बढ़ सिपाहियों ने चंदौली में की छिनैती !

पिक-अप सवार युवक को सिपाहियों ने जमकर पीटा..

पैसा न मिलने पर पहले तोड़ा गाड़ी का शीशा..

जबरिया अपने खाते में डलवाया मोबाईल से पैसे..

फिर मार-पीट कर छीन लिया जेब में रखे पैसे..

 

 

पीडीडीयू नगर। मुगलसराय थाना अंतर्गत मिल्कीपुर क्षेत्र में बीती सोमवार की देर रात परिवहन विभाग के सिपाहियों ने अवैध वसूली के चक्कर में पिक-अप सवार युवक को जमकर पीटा। परिवहन विभाग के मन-बढ़ सिपाहियों ने अवैध वसूली के नियत से नारायणपुर से सीमेंट लादकर आ रहे गाड़ी को रोककर ड्राइवर के साथ सवार युवक को पहले तो जमकर पीटा, फिर गाड़ी के शीशे तोड़े, डरा-धमकाकर अपने खाते में जबरिया 3000 रुपये मंगवाए और फिर उक्त युवज के जेब में रखे 45 सौ रुपये भी छीन लिए। इस घटना के शिकार युवक ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के रामापुरा निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि सोमवार की रात ढाई बजे वह अपने मैजिक वाहन में सीमेंट लादकर मिर्जापुर से वाराणसी जा रहा था। मिल्कीपुर में एक बिना नंबर की सफेद बोलेरो खड़ी थी जिस पर एआरटीओ लिखा था। वहां दो वर्दीधारी सिपाहियों के साथ सादे कपड़ों में दो लोग खड़े थे। पहले तो उन्होंने हाथ देकर गाड़ी रुकवाया और गाड़ी के कागजात मांगे जिस पर उक्त युवक ने कहा कि सभी कागजात सही है। इतने में सिपाहियों ने बौखलाकर कहा कि इस रूट पर सीमेंट ले जाना अवैध है और सीमेंट ले जाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। उक्त युवक के अनुसार जब गालियाँ देने के साथ सिपाहियों ने दबाव बनाना शुरू किया तब युवक ने एक सिपाही के खाते में तीन हजार रुपये डलवाया । लेकिन सिपाही तीन हजार रूपये में नहीं माने तथा बाकी के पैसे को लेकर उसे मारने-पीटने लगे, गाड़ी का शीशा तोड़ दिया तभी राजकुमार यादव के पास से 45 सौ रुपये निकले जिसे सिपाहियों ने छीन लिया। उनके जाने के बाद इस घटना के शिकार लहू-लुहान युवक ने 112 नंबर पर फोन किया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।