मिर्जापुर: गांव में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने सुरक्षित जलाशय में छोड़ा

मिर्जापुर: गांव में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने सुरक्षित जलाशय में छोड़ा

(रणभेरी): मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घर के बाहर बंधी बकरियों की लगातार आवाज सुनकर जब साकर देव की पुत्रवधू निर्मला बाहर निकलीं तो दरवाजे पर मगरमच्छ टहलता हुआ नजर आया। यह देख महिला चीखने-चिल्लाने लगी।

महिला की आवाज सुनकर परिवारजन और ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे, लेकिन मगरमच्छ धान के खेत की ओर भाग निकला। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।

सुबह करीब आठ बजे वन विभाग के कर्मचारी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल और हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बोरे की मदद से पकड़ लिया गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसे पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग टीम की सराहना की।