भाजपा पर राहुल का तीखा वार- सुन लें-समझ लें..हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, कर लें जो करना है
(रणभेरी): नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं, कर लें जो करना है, कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में जो हार्मनी है उसे बनाए रखना, वो मैं करता रहूंगा, ये कुछ भी कर लें मैं करता रहूंगा। नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी जो कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ है। उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें। कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने कहा कि हम भागने की बात नहीं करते हैं, भागने की बात वो करते हैं। सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है। जितना करना है करिए, हम प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर 300 पुलिसकर्मी भेज दिए गए हैं, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर 300 जवान भेजे गए हैं, क्या हम एक दूसरे से युद्ध करने जा रहे हैं। हम सदन में यह मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन लेकिन सदन के नेता पीयूष गोयल के पास इसका कोई जवाब नहीं था, जिसकी वजह से इन लोगों ने सदन में हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई को स्थगित किया गया।