सोने के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 60 हजार रुपए के पार

सोने के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 60 हजार रुपए के पार

(रणभेरी): विदेशी बैंकों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। अमेरिका के दो बैंक डूब चुके हैं। क्रेडिट सुइस और फर्स्ट रिपब्लिक भी डूबने के कगार पर हैं। ऐसे में निवेशक आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर देखते हैं। इसके अलावा ब्याज दरों के बढ़ने से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया। सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 10 ग्राम की कीमत 60 हजार के पार पहुंच गई। ये भारत के कारोबारी इतिहास में पहला मौका है, जब डिलीवरी गोल्ड ने 60 हजार का आंकड़ा पार किया। एक्सपर्ट मान रहे कि आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ेंगे।

MCX पर दोपहर 12.55 बजे सोने में 1.51 फीसदी यानी 897 रुपये की तेजी देखी गई। जिसके साथ ही 10 ग्राम का दाम 60280 रुपये हो गया। ऐसे में जिन्होंने पहले से सोना खरीदकर रखा है, उनको जबरदस्त फायदा हो रहा। वहीं दोपहर 1.23 बजे चांदी के दाम में 599 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी आई। ऐसे में वो 69100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।आम लोगों को हो सकती है दिक्कत खरमास की वजह से अभी शादियां तो नहीं हैं, लेकिन हिंदू पंचांग के मुताबिक 6 मई से फिर से शादियों का सिलसिला शुरू होगा, जो जून के अंत तक जारी रहेगा। ऐसे में लोग सोने की खूब खरीदारी करेंगे। अगर सोने के दाम नहीं घटे तो उन लोगों की जेब पर भारी दबाव पड़ेगा, जिनके लिए शादी के सीजन में खरीदारी करना मजबूरी है।