दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने का आरोप
(रणभेरी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगा बूम बैरियर भी तोड़ दिया।इसकी जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हुए हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत 50 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के गुंडे CM केजरवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई। ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। डिप्टी सीएम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर भाजपाइयों ने हमला किया और बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तोड़े। क्या घटिया हरकत है।'
विधायक दीलीप पांडेय ने लिखा, 'क्या घटिया हरकत पर उतर आए हैं भाजपाई। विरोध के नाम पर हिंसा करने में दिल्ली पुलिस इनके साथ खड़ी दिख रही है। अभी अभी दिल्ली पुलिस की मौजूदगी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गुंडे भाजपाइयों ने हमला किया और बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए! शर्मनाक।'
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लिखा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।'