बिग बॉस 19 में कुकिंग को लेकर फंसे गौरव खन्ना, एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दी सफाई

बिग बॉस 19 में कुकिंग को लेकर फंसे गौरव खन्ना, एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दी सफाई

(रणभेरी) : टीवी के पॉपुलर एक्टर और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता रह चुके गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने कहा कि उन्हें इंडियन खाना पकाना नहीं आता। यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और शो को “स्क्रिप्टेड” तक कह दिया।

विवाद की जड़

पहले कैप्टेन्सी टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने अशनूर को सपोर्ट किया था। इस बात पर उनकी और कुनिका सदानंद की बहस हो गई। जब कुनिका टास्क जीतकर कैप्टन बनीं तो उन्होंने गौरव को कुकिंग ड्यूटी दी। गौरव ने ड्यूटी लेने से साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय खाना पकाना नहीं आता। इसी बयान से विवाद शुरू हो गया।

मास्टरशेफ का तर्क

लोगों ने गौरव पर सवाल उठाए कि जो एक्टर इसी साल अप्रैल में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीत चुका है, वह कैसे कह सकता है कि उसे खाना बनाना नहीं आता? गौरव ने उस शो में 2 कोर्स की सिग्नेचर डिश बनाकर ट्रॉफी और 20 लाख रुपये जीते थे।

टीम का बयान

बढ़ते विवाद पर गौरव खन्ना की टीम ने उनके ऑफिशियल X अकाउंट पर सफाई दी। बयान में लिखा गया-

 “मास्टरशेफ और बिग बॉस की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने गाइडेंस के साथ स्पेशल डिश बनाई थी, लेकिन बिग बॉस में रोजाना लोगों के लिए खाना पकाना होता है, बिना किसी सुपरविजन के। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहले गौरव ने कभी खाना नहीं पकाया था। यह शो सीखने और दबाव में परफॉर्म करने की परीक्षा थी। सिर्फ एक बयान के आधार पर उन्हें जज करना गलत है।”