वाराणसी में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में चार दिनों से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर गुरुवार को स्थिर हो गया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह एक बार फिर जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। घाटों का आपसी संकर्ट टूट चुका है। तटवर्ती इलाके के लोग सशंकित हैं। वैसे, प्रशासन जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अलर्ट है। वाराणसी समेत आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से तेज बारिश नहीं हुई। पर्वतीय इलाके में बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इस समय एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरा का बिंदु 71.262 मीटर है। जलस्तर अभी खतरे के बिंदु से लगभग चार मीटर नीचे है। तेज बारिश के आसार नहीं वाराणसी व आसपास के इलाके में आने वाले दिनों में तेज बारिश अथवा बाढ़ की आशंका नहीं है। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बार मानसून सत्र में औसत से कम बरसात हुई। इसकी वजह से किसान मायूस हैं। उन्हें अब रबी फसलों का ही सहारा है।