महंगे शौक पूरे करने को करता था चोरी, पाकेटमारी, गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सिगरा पुलिस ने मंगलवार को चोरी व पाकेटमारी के मामले में हरीश पांडेय को गिरफ्तार किया है। 18 वर्षीय हरीश सिंधोरा थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे रोडवेज बस स्टैंड के अंदर शौचालय के पास से पकड़ा। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अपने मंहगे शौक का पूरा करने के लिए चोरी, पाकेटमारी करता है। पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड, 960 रूपये व मोबाइल बरामद किया है। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अपराध श्रीप्रकाश सिंह, एसआई आदित्य सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दीक्षित, कांस्टेबल अभिषेक कुमार गिरी रहे।