शिवपुर में धड़ल्ले से हो रहा लाखों का जुआ, पुलिस बेखबर
वाराणसी (रणभेरी): इतिहास गवाह है कि सतयुग में महाभारत के दौरान जुए की लत ने पांचो पांडव को अपना सब कुछ हारने पर मजबूर कर दिया। लेकिन उससे आने वाली पीढ़ियों को जुए की लत से होने वाले नुकसान का एक बड़ा सबक मिला, लेकिन आज जहां पर प्रशासन हर तरह से जुए की लत को बंद करने की कोशिश में लगा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की थाना शिवपुर पुलिस के नाक के नीचे रोजाना लाखों का जुआ होता है सूत्रों की माने तो कई बार सूचना देने पर भी पुलिस इस पर कोई बड़ा बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है बल्कि जब भी पुलिस जाती है तो जुआ खेल रहे लोगों से दो ₹4000 लेकर वहां से वापस चली जाती है कई बार पत्रकारों के जरिए भी शिवपुर पुलिस को सूचित किया जा चुका है परंतु मानव शिवपुर पुलिस इस पर कोई विशेष कार्यवाही करने को तैयार ही नहीं है जानकारी तो यह भी है की शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर 1,2 ,3 जिसमें विशेष रूप पर सभईपुर गांव घमहापुर हटिया गांव और गणेशपुर गांव में सर्वाधिक जुए खेले जाते हैं जुए की लत गांव की वातावरण को प्रदूषित कर रहा है गांव में हर गली हर नुक्कड़ हर चौराहे पर केवल जुआरियों की ही भीड़ दिखाई पड़ती है।