वाराणसी में बबूल के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी में बबूल के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित बजबजा के पास सोमवार सुबह बबूल के पेड़ से शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पेड़ से लटका देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए शिनाख्त का प्रयास किया, तीन घंटे की कवायद के बावजूद कोई सूचना नहीं मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है। 

इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि रमना स्थित बजबजा के पास शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान रमना श्रीमती आरती पटेल ने दी थी। उन्होंने बताया कि बजबजा NTPC प्लांट की तरफ जाने वाले आरसीसी रोड के पास एक बबूल के पेड़ से युवक का शव लटक रहा है। युवक लगभग 42 वर्ष के आसपास का है और उसका शव संदिग्ध हालात में रस्सी के सहारे लटक रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माैका मुआयना के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित करते हुए शव की पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है।