मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे राष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका

मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे राष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका

वाराणसी (रणभेरी): जिले के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ करने पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार निगम ने कहा कि काशी में हर मंदिर में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ होता है। हमारी संस्था भी संकट मोचन और मैदागिन सहित कई मंदिरों में लगातार यह परंपरा निभाती रही है। इसी क्रम में मदनपुरा मंदिर में चालीसा पाठ की योजना थी, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का विरोध या गलत इरादा नहीं था, केवल दर्शन और चालीसा पाठ की भावना थी। यदि प्रशासन अनुमति देगा, तो यहां कार्यक्रम होगा, अन्यथा किसी अन्य मंदिर में चालीसा पाठ करेंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद हुआ था। लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर आपत्ति जताने के बाद हंगामा बढ़ गया था और पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मंगलवार को कार्यकर्ताओं को रोक दिया।