B.Ed Entrance Exam UP : बीएड प्रवेश परीक्षा की पहली पाली खत्म, वाराणसी के 108 केंद्रों पर 45 हजार कैंडिडेट्स दे रहे एग्जाम
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजे समाप्त हुई। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा अब 2 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चलेगी। वाराणसी के एक अभ्यर्थी ने बताया कि करेंट अफेयर्स से कई सवाल पूछे गए थे। लोगों के दिवस विशेष और मुख्यालयों से जुड़ी जानकारियां काफी पूछी गईं। परीक्षा देकर निकले BHU के एक छात्र ने कहा कि पेपर बहुत सरल था। वाराणसी के 108 केंद्रों पर 45 हजार 461 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय को यूपी B.Ed एग्जाम का नोडल सेंटर बनाया गया है। काशी विद्यापीठ के अंतर्गत परीक्षा के कुल 60 सेंटरों पर 27, 400 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं BHU नोडल सेंटर के 48 केंद्रों पर 18 हजार 60 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। दो नोडल केंद्र को 46 सेक्टरों में बांटा गया है।
परीक्षा कक्षों में CCTV कैमरे की निगरानी जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाने और कॉपियों को स्ट्रांग रूम में जमा करने का काम फोर्स की निगरानी में किया गया। सभी 46 में से हर एक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी ड्यूटी पर बने हुए हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए 2016 पर्यवेक्षक भी बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर के दायरे में काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।