ये पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है

ये पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है

सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार के गानों ने बांधा समां, अतिथियों ने कलाकारों का किया सम्मान  

वाराणसी (रणभेरी सं.)। पिंडरा महोत्सव की दूसरी शाम भोजपुरी अभिनेता व गायक रितेश पांडेय और सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार के नाम रही। अपने सुरों से उन्होंने श्रोताओं के दिल को छू लिया। रितेश ने भोला बाबा बम भोला बाबा... पर सब मगन होकर झूम उठे।  इस दौरान धोविया गोड़उ नृत्य पर भी लोग खूब झूमे। नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में महोत्सव में आलोक कुमार ने जब मंच संभाला तो श्रोताओं ने हर हर महादेव... से अभिवादन किया। हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे... के बाद महाकुंभ की आभा से भी श्रोताओं परिचित कराया। बोल थे, प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर ये पावन संगम की धरती प्रयागराज है...। रितेश पांडेय ने भी सभी को खूब झुमाया। उन्होंने गोरी पतरकी रे..., लॉकडाउन में लूडो... आदि गीतों पर श्रोता झूमते रहे। अमलेश शुक्ला व आस्था शुक्ला के साथ ही गायक विपुल चौबे, आराधना सिंह, पारुल नंदा, शिवानी सिंह ने गीतों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

कलाकारों को मिला सम्मान

महोत्सव में लोकनृत्य की आभा भी निखरी। जीवनराम की टीम ने प्रसिद्ध धोबिया व गोड़उ नृत्य पर सबको थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। चैतन्य योग सेवा संस्था के योग कलाकरों ने योग किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, दिलीप पटेल, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, पीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण कुमार, डॉ. अनुपम सिंह, बीईओ विनोद कुमार मिश्रा आदि रहे।

आधार व आयुष्मान कार्ड भी बना

पिंडरा महोत्सव के दौरान शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग व समाज कल्याण विभाग की ओर से लगाए स्टॉल पर लोगों की भीड़ रही। संगीत के साथ लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही निशुल्क सेहत की जांच करवाई। समाज कल्याण विभाग ने आधार कार्ड बनाया। शिक्षा विभाग ने डीबीटी, कन्या सुमंगला योजना, इंस्पायर योजना के साथ विभागों की योजनाओं से रूबरू कराया।
भारत की संस्कृति विदेशों में बना रही है पहचान: दिनेश प्रताप सिंह
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को विदेशों पहचान में पहचान मिल रही है।