सारनाथ में हथियार समेत दबोचा गया 1 लाख का इनामी बदमाश, हत्या समेत 25 केस दर्ज

सारनाथ में हथियार समेत दबोचा गया 1 लाख का इनामी बदमाश, हत्या समेत 25 केस दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार भोर सारनाथ पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी अजय उर्फ विजय सिंह को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित 25 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, देर रात चेकिंग के दौरान सारनाथ क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान अजय उर्फ विजय सिंह को हथियार के साथ दबोच लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से इलाके में रेकी कर रहा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

अजय सिंह का आपराधिक इतिहास बेहद खौफनाक रहा है। 2 मई 2022 को लखनऊ में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में प्रॉपर्टी डीलर और टीटीई विजयशंकर सिंह को गोली मार दी गई थी। इस मामले में अजय सिंह समेत छह से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इससे पहले 13 सितंबर 2007 को वाराणसी के पांडेयपुर में सरकारी चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में भी अजय सिंह को आरोपी बनाया गया था।

इतना ही नहीं, वर्ष 2012 में गाजीपुर के सैदपुर में सराफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों की लूट की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था। अप्रैल 2013 में कैंट पुलिस ने उसे 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद वह जमानत पर छूट गया।

सितंबर 2022 में अजय सिंह ने चंदौली की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के पुराने मामले में सरेंडर किया था। उस समय वह 1 लाख रुपये का इनामी था और बाद में वाराणसी जिला कारागार में बंद रहा। हालांकि, जेल से उसकी रिहाई की कोई स्पष्ट सूचना पुलिस के पास नहीं थी, लेकिन अब एक बार फिर वह कानून के शिकंजे में आ गया है।

सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मान रही है कि उसकी गिरफ्तारी से किसी बड़ी आपराधिक वारदात को समय रहते टाल दिया गया है।