बीएचयू में पूर्व छात्रा के साथ छेडख़ानी, दोस्तों के साथ मारपीट, सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की कार

बीएचयू में पूर्व छात्रा के साथ छेडख़ानी, दोस्तों के साथ मारपीट, सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की कार

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू में बुधवार की रात एक पूर्व छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसके दोस्त के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान छात्रा के सिर पर काफी चोट भी आई। वहीं, देर रात विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस में वह अपने दोस्त के साथ बैठी रही और इस घटना का लिखित शिकायत भी दी। घटना कृषि विज्ञान संस्थान के पास की है। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बीएचयू परिसर में कृषि विज्ञान संस्थान के पास से एक पूर्व छात्रा अपने दोस्त के साथ वापस आ रही थी। इसी बीच कार सवार कुछ युवक उसका पीछा करने लगे। पूर्व छात्रा चीफ प्रॉक्टर पहुंची और चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से लंका थाना प्रभारी को तहरीर भी दी है। अपने तहरीर में बताया है कि अपने दोस्त के साथ 9 से 9:30 बजे के करीब कृषि विज्ञान संस्थान से आते समय कार सवार कुछ लोग पीछा करने लगे। आईआईटी बीएचयू निदेशक कार्यालय के सामने बने सुरक्षाकर्मियों के पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से इसकी शिकायत भी की।

उन्होंने कार रोककर उसके दोस्त को मारने-पीटने लगे। गाड़ी में चार लोग बैठे थे और इस दौरान उन्होंने बिना वजह हम लोगों से मारपीट की। छात्रा ने कहा कि यही नहीं, मेरे साथ उलझ गए और छेड़खानी करने लगे। इससे मेरे सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई। छात्रा ने कहा कि आप इन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रा की तहरीर स्वीकार लिया है। उसे आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस को भेजा जाएगा। रातों-रात सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर कार का रंग और उसके नंबर के बारे में जानकारी जुटाई गई। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह ने कहा कि कैंपस में इस तरह की मामलों के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।