महाकुंभ से लौट रही कार हाइवे पर खड़ी बस में घुसी, 2 की मौत, 3 गंभीर

वाराणसी (रणभेरी): राजातालाब स्थानीय थाना क्षेत्र बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर गुरुवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ से काशी विश्वनाथ मंदिर जा रही बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी बस में घुस गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 महिलाओं की हालत नाजुक है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट पर चिपक गईं। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे।
कार सवार बेगूसराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (90) और सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह (62) सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे। वहीं प्रवीण कुमार सिंह (60) व उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) तथा बहन विभा (56) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक लोगों के पास मिले मोबाइल और दस्तावेज से उनकी शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मच गया और सभी बनारस के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम के हालात हो गए, पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहन को हटवाया।