वाराणसी में कोटक महिंद्रा बैंक में शार्टसर्किट से लगी आग, एक घायल, मची अफरातफरी

 वाराणसी में कोटक महिंद्रा बैंक में शार्टसर्किट से लगी आग, एक घायल, मची अफरातफरी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामकटोरा स्थित गुरुवार को महिंद्रा बैंक में लगा एसी अचानक ब्लास्ट हो गया। बैंककर्मियों के सुबह एसी चलाते ही उसके आउटडोर यूनिट में स्पार्किंग हो गई, चंद मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। धुएं के साथ अलार्म बजा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 

रामकटोरा चौराहा पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की बिल्डिंग में अचानक AC ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में खिड़की का शीशा टूटकर एक व्यक्ति के हाथ में जा लगा। इससे गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।  

जानकारी पाकर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। पुलिस टीम ने अंदर दाखिल होकर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि रामकटोरा स्थित बैंक में कई दिनों बाद एसी चलाया गया, जिसके आउटडोर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया, कोई हताहत नहीं हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले में जांच कर रही है।