वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान केदार घाट पर एक युवक डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में चला गया बताया जा रहा की डूबे युवक की पहचान वीरभद्र पाण्डेय उर्फ कल्लू पुत्र मोचू, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी हरीनगर कॉलोनी, चंदवा, छित्तूपुर, थाना सिगरा, वाराणसी के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है गंगा में बहुत तेज है इस कारण उसकी तलाश करना काफी मुश्किल हो रहा है पिछले 4 घंटे से युवक की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाता है वही उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

युवक के साथ मौजूद उसका दोस्त अनुराग पाण्डेय ने बताया कि दोनों गंगा स्नान के लिए सुबह केदारनाथ पहुंचे थे। अनुराग ने वीरभद्र को गहरे पानी में न जाने के लिए कहा था लेकिन वह नहाते नहाते काफी आगे चला गया और डूबने लगा जब अनुराग ने शोर मचाई तो वहां मौजूद नाविकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया।

मौके पर अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौजूद है। उन्होंने बताया कि बनारस के सभी प्रमुख घाटों पर जल पुलिस के जवान तैनात है लोगों को गहरे पानी में न जाने के लिए अपील की जाती है लेकिन लोग मानते नहीं और गहरे पानी में स्नान करने लगते हैं जिससे यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश जारी है परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।