वाराणसी -बाबतपुर फोरलेन पर ट्रक और टेलर में भीषण टक्कर, चालक की मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर काजीसराय में मंगलवार की सुबह ट्रेलर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। ट्रक और टेलर के चालक व खलासी केबिन में फंस गए। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। केबिन में बादल ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने बाहर निकाला उसकी पार्टी छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गई थी। जानकारी अनुसार मंगलवार अलसुबह 3 बजे काजी सराय में वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे टेलर और बाबतपुर से वाराणसी की तरफ आ रहे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगलाहिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहनों में सवार चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव पुत्र जगराज यादव निवासी हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर व खलासी अशोक पुत्र रामबरन निवासी मालीपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल कर सेहमलपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रक की केबिन में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से चार घंटे बाद बाहर निकाला गया। ट्रक चालक का शव कई टूकड़ों में बंट गया था। मृत ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दुर्घटना होने और एक लेन चालू होने के चलते वाराणसी बाबतपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया।