मशहूर RJ सिमरन सिंह ने किया सुसाइड: फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव, नाम और शोहरत होने के बावजूद क्यों उठाया खौफनाक कदम
गुरुग्राम (रणभेरी): जम्मू से ताल्लुक रखने वाली मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह ने कल शाम को गुरुग्राम के फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 25 वर्षीय सिमरन ने आखिरकार क्यों इस खौफनाक कदम को उठाया। पुलिस जांच कर रही है। फ़िलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन लोगो के मन में अभी भी ये सवाल है कि, क्या वो किसी तनाव से गुजर रही थीं या मामला कुछ और ही है। जिसके कारण उनको ये कदम उठाना पड़ा। इस तरह के कई सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस सिमरन के परिवार वालों से लेकर सभी खास दोस्तों से पूछताछ की।
सिमरन के परिजन ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई और गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सिमरन सिंह यहां किराये से दो साल से रह रही थीं। वहां फ्रीलांसिंग में काम करती थी। साथ ही वो मनोरंजक वीडियो भी बनाया करती थीं। लोगों ने बताया कि बुधवार रात उनका दरवाजा काफी देर से बंद था, जब खिड़की से देखा गया तो फंदे से चुन्नी के सहारे वह लटकती दिखीं। सिमरन के निधन की खबर ने न केवल उनके परिवार को बल्कि उनके लाखों फैंस को भी गहरे शोक में डुबो दिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात दस बजे सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। युवती की पहचान 26 वर्षीय सिमरन सिंह के रूप में की गई। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
आरजे सिमरन सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। जहां पर उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम के बायो में उन्होंने 'जम्मू की धड़कन' लिख रखा था। उन्होंने 13 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें समुद्र किनारे वह डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में खुद की हंसी न रोकनेवाली एक लड़की कहा था। साथ ही उन्होंने गाउन का भी जिक्र किया था, जो उन्होंने उस वक्त पहन रखी थी।
2021 में रेडियो मिर्ची से नौकरी छोड़ी
मामले के आइओ एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी गई है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में जांच की जा रही है। स्वजन को भी इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। बताया जाता है कि सिमरन रेडियो मिर्ची में आरजे थीं। 2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थी।