पटाखे बनाते समय विस्फोट, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
गोंडा। जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर उत्तरी वार्ड नंबर एक में अचानक पटाखा विस्फोट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। गोंडा एसपी विनीत जायसवाल और तरबगंज एसडीएम विशाल कुमार भी मौके पहुंच गए हैं। दीपावली पर्व को देखते हुए पटाखा का कारोबार जोर पकड़ रहा है। इसी के लिए बेलसर गांव में एक घर में पटाखा रखा होना बताया जा रहा है। अचानक दोपहर 12 बजे के करीब विस्फोट हो गया। इससे पांच लोग झुलस गए हैं। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। विस्फोट से इस्तहाक उर्फ लल्लू (30 वर्ष) और आकाश कन्नौजिया (15 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि मुश्ताक और कृष्णकुमार उर्फ छोटू को गंभीर हालत में लखनऊ को रेफर किया गया है। अयाश मोहम्मद का गोंडा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
आयूब की मां साबिया ने बताया कि उनके घर में पटाखा नहीं था और न ही वह लोग पटाखा बनाते हैं। कहीं पटाखा लेकर आए थे। सोमवार की सुबह घर के पास एक पुराने खंडहर नुमा मकान के पास पटाखा दागने आयुब गया था। लेकिन अचानक से बड़ा विस्फोट हो गया और पांचों घायल होकर वहीं गिर गये। साफिया घर में कुछ काम कर रही थी, विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़ कर गयी तो पांचों घायलवस्था में जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी होने पर विधायक प्रेम नरायन पांडेय, सीओ विनय कुमार सिंह पहुंचे