वाराणसी में महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत, कमिश्नर और डीएम ने लगाई झाड़ू

वाराणसी में महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत, कमिश्नर और डीएम ने लगाई झाड़ू

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री के जन्मदिन से पहले वाराणसी में सोमवार को नगर निगम का महा स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। अभियान को धार देने के लिए कमिश्नर एस राज लिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।

कमिश्नर ने शिवपुर के नारायणपुर इलाके में झाड़ू लगाई और लोगों से अपील की कि वे कचरा सही स्थान पर डालें तथा गीले और सूखे कूड़े को अलग करें। इस दौरान उन्होंने कॉलोनियों और मलिन बस्तियों की गलियों में पहुंचकर साफ-सफाई की और लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि नगर निगम की ओर से नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है या नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सीटी बजाकर कूड़ा एकत्र किया जाता है।

इसी तरह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाई। उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान जारी रखा जाए। अभियान के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।