BHU के ब्रजनाथ हास्टल में 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने घुसकर तोड़ी गाड़ियां, नाराज छात्रों ने दिया धरना, तनाव
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बृजनाथ हास्टल में मंगलवार रात करीब दो बजे 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने हॉस्टल में घुसकर दर्जनों बाइक में तोड-फोड़ की। वहीं गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ देर तक चले बवाल के बाद जब हॉस्टल के लड़के बाहर निकले, तब तक सभी उपद्रवी भाग चुके थे। पंडित ब्रजनाथ छात्रावास के लड़के अपनी टूटी गाड़ियां देख छात्र आगबबूला हो उठे। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचित कर पुलिस फोर्स बुलाने की मांग की। घटना से आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस व बीएचयू के सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
छात्रों का आरोप है कि सभी उपद्रवी LBS हॉस्टल की ओर भागे थे। उन लोगों ने वहां से पथराव भी किया था। BHU का प्रॉक्टोरियल बोर्ड CCTV फुटेज और हॉस्टल छात्रों से बातचीत कर उपद्रव करने वालें लड़कों के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एक साथ आए लड़कों ने मुंह बांध रखी थी। लाठियों-डंडों से जमकर बवाल काटा। इस दौरान हॉस्टल में काफी हल्ला मचाया और गाली-गलौज भी की। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस और BHU के सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।