ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सौर ऊर्जा से संचालित स्मार्ट बस स्टॉप का किया लोकार्पण
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज वाराणसी पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने सोमवार को सिगरा स्थित स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्मार्ट बस स्टॉप का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है। उनके दिशानिर्देश में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा सीएसआर पहल के तहत यह काम हुआ। इस प्रयास से न सिर्फ वाराणसी में परिवहन का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा बल्कि स्मार्ट मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बस स्टॉप का सुझाव पीएम मोदी ने ही दिया था। सिगरा स्टेडियम के गेट नंबर एक के बगल में लोकार्पित स्मार्ट बस स्टॉप सौर ऊर्जा से संचालित है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मोबाइल चार्जिंग की सुविधा के साथ ही कैमरा और लाइट भी लगी है। एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाया है। बस का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। मंत्री ने कहा कि ऐसे बस स्टॉपेज और खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम स्वच्छ भारत की तरफ एक प्रयास है।