काशी विद्यापीठ में चुनाव अधिकारी नियुक्त
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी। छात्रनेता जल्द से जल्द चुनाव कराने का दबाव बना रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि दीक्षांत समारोह के पहले ही छात्रसंघ चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। परिसर में संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।
काशी विद्यापीठ में दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। कुलपति प्रो. एके त्यागी के आदेश पर समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. आरपी सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन दिसंबर के द्वितीय सप्ताह तक छात्रसंघ चुनाव कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन से बातचीत भी की जा रही है। जिला प्रशासन की हरी झंडी मिली तो इसी माह के अंत तक अधिसूचना भी जारी हो सकती है। छात्रनेताओं ने विद्यापीठ के आसपास व नगर के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर व होर्डिंग भी लगाना शुरू कर दिया है। परिसर का माहौल अब चुनावी मूड में दिखने लगा है। छात्रों में पैठ बनाने के लिए छात्रनेता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।