डंडे से सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा में एक बुजुर्ग की सिर पर डंडों से वार कर हत्या कर दी गई। बरनई चतरखा निवासी कल्लू राठौर (65) पिछले कई वर्ष से गांव के ज्ञानेंद्र मिश्रा की खेती बटाई पर करते थे। गांव के किनारे स्थित ज्ञानेंद्र मिश्रा के खेत में ही वह रात में सोते थे। शुक्रवार रात भी खेत में सोने के लिए गए थे। शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे खेत के पास से निकले ग्रामीणों ने कल्लू राठौर का शव खेत में पड़ा देखा। कुछ ही दूरी पर खून से सना डंडा भी पड़ा हुआ था। जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। हरपालपुर कोतवाल राजदेव मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। घटना को लेकर जांच की जा रही है।