शिक्षा मंत्री- दोषी कितना भी ताकतवर हो BJP सरकार में कार्रवाई तय, इसी महीने होगी UP-TET की परीक्षा

शिक्षा मंत्री- दोषी कितना भी ताकतवर हो BJP सरकार में कार्रवाई तय, इसी महीने होगी UP-TET की परीक्षा

(रणभेरी): लखनऊ में सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही UP-TET की परीक्षा कराई जाएगी। एक महीने का वक्त दिया गया है। इसी के अंदर परीक्षा होगी। साथ ही कहा कि टीईटी की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव संजय उपाध्याय दी गई थी।वहीं, उनपर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। पूरे मामले की जांच भी चल रही है। जो भी जिम्मेदार लोग होंगे, उन पर एक्शन लिया जाएगा। BJP की सरकार में हमेशा से निष्पक्ष काम हुआ है। जो भी आरोपी हो, चाहे जितना ताकतवर क्यों न हो। सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी। बता दें कि लीक पेपर मामले में जांच के लिए शासन ने SIT गठित कर दी है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में हमेशा से निष्पक्ष काम हुआ है। आरोप चाहे जितना भी ताकतवर क्यों न हो, सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी।सतीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपी पहले पायदान पर है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि योगी सरकार में ऑपरेशन कायाकल्प में सवा लाख विद्यालय बनाए गए हैं। एक करोड़ 16 लाख बच्चे थे, अब 1 करोड़ 80 लाख हैं। भाजपा कार्यकाल में हम शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर खड़े हैं। 51 डिग्री कॉलेज बनाए गए हैं। आगे भी विकास पर ही काम किया जा रहा है।सतीश द्विवेदी ने बताया कि मिशन रोजगार के तहत 5 लाख नौजवानों को रोजगार मिला है। नकल के लिए जो प्रदेश जाना जाता था, वहीं अब पारदर्शी व्यवस्था दी जा रही है। जो शिक्षा व्यवस्था अराजकता की शिकार थी, आज बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक है, जिससे रोजगार मिल रहा है।