शीतलहर के चलते वाराणसी के 8वीं तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

शीतलहर के चलते वाराणसी के 8वीं तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

(रणभेरी): वाराणसी में शीतलहर का कहर देखते हुए चार जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वाराणसी की सड़कें पूरी तरह कोहरे के आघोष में दिखी। घने कोहरे के कारण सड़को पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वहीं दूसरी तरफ शीतलहर के कारण वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 8वीं तक के सभी स्कूल को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश भी जारी किया है। डीएम का आदेश प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। बीते 29 दिसंबर को बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

नए साल के पहले यानी रविवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा। लोगों को धूप की आस रही लेकिन भगवान भाष्कर के दर्शन पूरे दिन नहीं हुए। इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार को 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में ठंडी की छुट्टियां घोषित हो गईं। अब विद्यालय 16 जनवरी सोमवार को खुलेंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले से तय था।यह आदेश केवल परिषदीय स्कूलों के लिए है। ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे यदि अवकाश घोषित होंगे तो वह अन्य स्कूलों के लिए मान्य होंगे।