पुलिस की गिरफ्त में आये अनस के हत्यारे

पुलिस की गिरफ्त में आये अनस के हत्यारे

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में जैतपुरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा के हफीजुर्रहमान के 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अनस की रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में रस्सी से गला कसकर हत्या के आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। शनिवार रात आठ बजे घर के सामने खेलते समय बच्चे का अपहरण हो गया। अपहरण के कुछ देर बाद परिजनों के पास फोन भी आया। फोन करने वाले ने बच्चा उसके कब्जे में होने की बात कही। परिजनों ने थाने जाकर केस दर्ज कराया, जिसके थोड़ी देर बाद बच्चे का शव रामनगर के पास बालू में दबा मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि उन्होंने रुपए के लालच में किडनैप किया था। बाद में पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को बालू में दबा दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनस से साथ उसके दोस्त भी खेल रहे थे। इस पर पुलिस ने अनस के दो दोस्तों फैजान और गुफरान को पूछताछ के लिए रविवार सुबह पकड़ा। उनसे कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने अनस को मारने की बात बताई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें जुए और नशे की लत की थी। इसके चलते उन्होंने कई लोगों से करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए उधार ले रखा था। उन्हें कर्ज चुकाना था। इसलिए उन्होंने मिलकर अनस को किडनैप करने का प्लान बनाया। सोचा था कि रुपए मिलने पर उसे छोड़ देंगे। लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंच गया तो वे डर गए। उन्होंने पकड़े जाने के डर से अनस की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को बालू के नीचे दबा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर थाना क्षेत्र से अनस का शव बरामद कर लिया।​​​​​​ उसकी लाश बालू में दबाई गई थी। पुलिस ने शव को निकलवाया। उसके बाद जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। डीएसपी आर एस गौतम ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।