वाराणसी में रिमझिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

वाराणसी में रिमझिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

(रणभेरी): वाराणसी में रविवार सुबह घने बादल और कोहरा दोनों साथ-साथ छाए हैं। रिमझिम-रिमझिम बारिश भी हो रही है। जबकि, तड़के सुबह तक वाराणसी में केवल घना कोहरा ही छाया हुआ था। 4 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल रही है। वहीं, विजिबलिटी 500 मीटर दर्ज की गई है। बादलों की वजह से आज काशी में रोज से थोड़ी कम ठंड है। सुबह का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वाराणसी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। बारिश की आशंका है। दो दिन से दिन में अच्छी धूप हो रही थी। शाम को भी गलन कम हो गई थी। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी दिन में हवा की रफ्तार कम रहने के कारण धूप असरदार रही। इसका असर घाटों, रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में देखने को मिला। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में बैठकर लोग धूप सेंकते रहे। इधर शाम को भी हवा में नमी कम होने की वजह से ठंड भी कम रही। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। यह पानी गेहूं की खेती में काफी उपयोगी है। बारिश जरूरी था। 3 दिन तक बारिश की वजह से ठंड कम हो जाएगी। यह बारिश आगामी सप्ताह में 2-3 दिन के अंतराल में होती रहेगी। तापमान भी धीरे-धीरे ऊपर ही जाएगा। हालांकि, फिर से कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने की संभावना है। दिसंबर और जनवरी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 5-6 डिग्री कम हो जाता है। मगर, अब की ठंडक काफी खुशनुमा होगा। बेस टेंप्रेचर बढ़ गया है।