बीएचयू पीजी एडमिशन: ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू, 7-8 अगस्त को कैंपस में रिपोर्टिंग जरूरी

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चार राउंड की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद अब ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू हो रही है। पीजी कोर्स में सीट आवंटन के बाद फीस जमा कर चुके छात्रों के लिए 7 और 8 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में दस्तावेज सत्यापन और विभागीय रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिया गया है।
इसी दौरान अभ्यर्थियों को अपना डोजियर फॉर्म, हॉस्टल एप्लीकेशन, उपलब्ध और पेंडिंग डॉक्यूमेंट्स का पूरा विवरण देना होगा। सात को सामान्य और आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों की रिपोर्टिंग होगी, वहीं आठ अगस्त को अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजातियों की रिपोर्टिंग होगी।
बीएचयू ने अपने एडमिशन पोर्टल पर सात पेज का एक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशल चेकलिस्ट फॉर्म अपलोड कर दिया है। इसे प्रिंट लेकर भरना होगा। इसमें सभी स्कोर कार्ड और मार्कशीट सहित पेंडिंग डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी बतानी होगी। जैसे कि चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, टीसी आदि। इसके अलावा छात्रों और गार्जियन की ओर से एक एफएडेविट भी जमा करना होगा। वहीं हॉस्टल या डेलीगेसी के तौर पर आवेदन और छात्रों डोजियर फॉर्म को भरना होगा। इसी आधार पर छात्र और छात्राओं को बीएचयू की ओर से डिजिटल आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड और लाइब्रेरी कार्ड आदि जारी किया जाता है।
बीएचयू में अब तक 6750 से ज्यादा एनटीए क्वालिफाईड अभ्यर्थियों को पीजी के 137 कोर्स में दाखिला मिल गया है। अभी भी 800 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। ऐसे में 11 अगस्त से स्पॉट राउंड काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। स्पॉट राउंड 11 से 16 अगस्त तक चलेगा। स्पॉट राउंड की पहली मेरिट लिस्ट 18 अगस्त और दूसरी लिस्ट 22 अगस्त को आएगी। वहीं इसके बावजूद भी सीटें बच गईं तो मॉप अप राउंड किया जाएगा। रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को ये डॉक्यमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही उनकी एक फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज के छह फोटो साथ में लेकर आना होगा।
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, यूजी मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
जाति प्रमाण पत्र।
ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन और चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
छात्र और उनके माता-पिता और अभिभावकों द्वारा रैगिंग में शामिल न होने का वचन पत्र।
निवास प्रमाण पत्र - डोजियर (तीन प्रतियों में)।
वरीयता क्रम वाला बीएचयू पंजीकरण फॉर्म।
सीयूईटी एनटीए आवेदन पत्र और सीयूईटी एनटीए स्कोर कार्ड।