CMS को हटाने के लिए डॉक्टर बांधेंगे काली पट्टी, ओपीडी के बाद देंगे धरना

CMS को हटाने के लिए डॉक्टर बांधेंगे काली पट्टी, ओपीडी के बाद देंगे धरना

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में पंडित दीन दयाल राजकीय जिला चिकित्सालय में सीएमएस को हटाने की मांग के पूरा न होने को लेकर अब डॉक्टरों ने  काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखेंगे और बुधवार से ओपीडी के बाद 2 बजे से परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे।

पंडित दीन दयाल राजकीय जिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह को हटाने की मांग तेज हो गयी है। पैरामेडिकल स्टाफ ने बीते मंगलवार को सीएमओ डॉ संदीप चौधरी को 30 डॉक्टर्स के हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन सौंपा था और सीएमएस को तीन दिन में हटाने की मांग की थी। इस मांग के न पूरे होने पर रविवार को डॉक्टर्स की उपस्थिति में आईएमए सभागार में प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ (PMS) की मीटिंग हुई।इस मीटिंग में यह तय किया गया कि सोमवार से डॉक्टर जिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। सोमवार और मंगलवार को काली पट्टी बांधकर मरीज देखेंगे और बुधवार से ओपीडी के बाद 2 बजे से परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। 24 दिसंबर को जिला अस्पताल में कार्यरत 43 पैरामेडिकल स्टाफ और 30 चिकित्सकों का साइन किया हुआ एक ज्ञापन पैरामेडिकल स्टाफ ने सीएमओ को सौंपा था। इसमें 5 पॉइंट पर सीएमएस की मनमानी का जिक्र करते हुए उन्हें 3 दिन में हटाने की मांग की थी। इसपर किसी तरह का एक्शन न होने पर रविवार की शाम आईएमए सभागार में पीएमएस की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में में मौजूद वित्त सचिव अमित सिंह के नतृत्व पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।

डॉ अमित सिंह ने बताया- पैरामेडिकल और डॉक्टर्स को सीएमस की प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है। सीएमएस द्वारा सभी चिकित्सकों एवं कमचारियों की ड्यूटी अनियमित तरीके से लगायी जा रही है जिससे सभी पूर्ण रुप से प्रभावित है। आये दिन सभी लोगो को 24 घंटे तक भी चिकित्सालय में ही रहना पड़ रहा है। सभी चिकित्सकों को सभी विभाग का नोडल बनाया गया है लेकिन अपने तानाशाही रवैये से कागज पर नोडल बनाकर सारे काम अपने ईशारे पर खुद ही कर रहे हैं। कोई भी अनहोनी होने पर सम्बन्धित नोडल अधिकारी और चिकित्सक को फसाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया- सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सोमवार और मंगलवार को काली पट्टी बांधकर ओपीडी में काम करेंगे। बुधवार को ओपीडी के बाद 2 बजे से 3 बजे तक मुख्य बिल्डिंग इ धरना प्रदर्शन करेंगे। सभी ने एक जुट होकर कहा कि जब तक सीएमएस को नहीं हटाया जाएगा हम ऐसे ही आंदोलनरत रहेंगे।