किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर काशी में बोलीं- दलबदलू नेताओं से बचकर रहे जनता

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर काशी में बोलीं- दलबदलू नेताओं से बचकर रहे जनता

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में आईं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि जो नेता दल बदलते रहते हैं वह अपने दृष्टकोण को भला कहां सही रखते हैं। कभी बीजेपी, कभी सपा, कभी बसपा और कभी कांग्रेस में रहने वाले नेता मुझे कभी पसंद नहीं आते हैं और न आएंगे। ऐसे नेता वोटर्स के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। नेता को एक दल के साथ खड़ा रहना चाहिए और चुनाव दमखम के साथ लड़ना चाहिए। दलबदलू नेताओं से मतदाताओं को हमेशा बच कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा आशीर्वाद उनको मिलेगा जो सत्य पर चलेगा। सत्य की राह पर चलने वाले लोग ही समाज के लिए अच्छे काम करते हैं।

महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं तो नॉन पॉलिटिकल फीगर हूं। हमारे उत्तर प्रदेश के मतदाता यह जानते हैं कि कौन सा नेता उनके लिए अच्छा है और किससे समाज को फायदा है।मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि सत्य से बड़ा कोई तप नहीं है और झूठ से बड़ा कोई पाप नहीं है। साथ ही उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम की तारीफ करते हुए कहा कि लोकार्पण के बाद पहली बार हम यहां आए हैं। बहुत ही दिव्य और भव्य बाबा का धाम बना है। मेरे पास शब्द नहीं है। बाबा का धाम देखकर और उनके दर्शन-पूजन कर हम निहाल हो गए।PM मोदी और CM योगी को हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने बाबा का दरबार इतना भव्य बनवाया है। बाबा विश्वनाथ का गौरव पुन: वापस लौटा है। जो भी श्रद्धालु यहां आते होंगे वह आनंदित होकर ही वापस जाते होंगे।