डीएम ने वाराणसी में पांच अधिकारियों का वेतन रोका, सीएम डैशबोर्ड पर लापरवाही सामने आने पर अफसरों को पड़ी फटकार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही सामने आने पर डीएम ने पांच अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर आबकारी विभाग के डीओ, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में जारी नोटिस के सापेक्ष कम वसूली करने पर खनन अधिकारी, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कम नमूने इकट्ठा करने पर ड्रग इंस्पेक्टर, डीओ फूड और मंडी शुल्क के लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर मंडी सचिव का वेतन रोका।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याे की समीक्षा के दौरान डीएम एस राजलिंगम ने नामांतरण, ई-खसरा, आईजीआरएस व हैसियत नामा के लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण का एसडीएम और तहसीदार को निर्देश दिया। एंटी भू माफिया राजस्व की समीक्षा करते डीएम ने राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारिज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि का आवंटन, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि व तालाब पोखरों आदि से हटाये गए अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे दोबारा न हो। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी भू माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम सिटी आलोक वर्मा एडीएम विपिन कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।